छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अंतागढ़ ब्लॉक के चारगांव में नक्‍सलियों ने दो चारपहिया सहित 5 वाहनों को आग के हवाले किया है।इसकी पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है.(Naxalites five vehicles burnt)

 


 

Read more: श्री रावतपुरा सरकार फिजिकल एजुकेशन नया रायपुर की टीम ने 2.0 से मारी बाज़ी 

 

 

 

आपकों बता दें रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर झोरीगांव के पास ब्लोयिंग मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था. इसके अलावा बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाई थी. इससे इलाके में खौफ का माहौल है।(Naxalites five vehicles burnt)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें