आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को नवरात्रि के शुभ अवसर पर रायपुरा खल्लारी चौक स्थित विप्र नगर सेंट्रल रोड का साइन बोर्ड लगा कर विधिवत पूजा कर साइन बोर्ड लगाया गया। जिसमें कॉलोनी के समस्त वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं सम्मिल हुए।(Vipra Nagar Central Raipur)
Read more:C.G : FREE FIRE ने ली एक 12वी के छात्र की जान,हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहा था गेम
अब रहवासियों का मानना है की इलाके में आए नए लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि पहले उस सड़क का कोई स्थित नाम नहीं था और वहां किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगा था। इसीलिए वहां के रहवासियों को अपने घर का पता बताने में मुश्किलआहट होती थी।(Vipra Nagar Central Raipur)