रायपुर।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मोतीबाग में प्रस्तावित “स्मार्ट रीडिंग रूम” का 19 अगस्त को दोपहर 1 बजे भूमिपूजन करेंगे। लगभग 6.50 करोड़ रू. की अनुमानित लागत से प्रस्तावित इस रीडिंग रूम में ग्राउंड के साथ दो मंजिला भवन तैयार होगा, जिसमें 600 से अधिक विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे।(Wi-Fi study center will be built)
भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज़ ढेबर, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री सत्यनारायण शर्मा, छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे सम्मिलित होंगे।(Wi-Fi study center will be built)
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को शहर के भीतर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने इस स्मार्ट रीडिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में वाई-फाई, लेन सहित लगभग 600 लोगों की बैठक व्यवस्था होगी, जिसमें विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों को आधारतल पर स्थान सुलभ कराया जा रहा है एवं सभी तल पर प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध होगी।(Wi-Fi study center will be built)