श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर , विधि विभाग के द्वारा 21 अप्रैल को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे सत्तारूढ़ दल एवं विपक्षी पार्टी के रूप में दो पक्ष के मध्य संवाद हुआ।(program organized at Shri Rawatpura)

 


Read more:चार महीने बीत जाने के बाद भी राजभवन में अटका पड़ा है आरक्षण विधेयक

 

 

कार्य्रकम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलसचिव डॉ. सी. रमेश कुमार, एवं विधि विभाग के प्राचार्य डॉ. सी. एल. पटेल , विभागाध्यक्ष डॉ. अनताराम प्रधान ने किया| विधि विभाग के विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया. युवा संसद में चर्चा का विषय रहा “सामान नागरिक संहिता ”, इस सन्दर्भ में सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना पक्ष रखा जिसमे उन्होंने सामान नागरिक संहिता से सम्बंधित सकारात्मक तथा नकारात्मक बिन्दुओ को सदन में पेश किया एवं सदन की गरिमा को भी बनाये रखा।(program organized at Shri Rawatpura)

 

 

Read more:CG : जमीन के नीचे छिपी है सोने की खदान,प्रारंभिक सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है

 

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव सी. रमेश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की युवा देश के भविष्य निर्माता हैं |अतः उन्हें अपने कर्तव्यों को समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है| विभाग के प्राचार्य डॉ सी. एल पटेल ने भारत के संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद एवं उनके अधिकारों को सदन में संछेप में समझया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।(program organized at Shri Rawatpura)

 

Read more:मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के तत्वाधान में ईन दो पंचायत गुल्लू गाँव और आरंग परिसर में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” अभियान रखा गया

 

कार्यक्रम में विधि विभाग के सहायक प्रोफेसर रेवती रमण चंद्रा ने सदन के स्पीकर एवं सहायक प्रोफेसर अंकिता ठाकुर, सहायक प्रोफेसर संतोषी साहू ने जज की भूमिका निभाई।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *