रीवा :- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के उपमुख्यमंत्री बनने के उपरांत प्रथम बार गृह नगर रीवा आगमन हुआ। प्रथम नगर आगमन पर श्री शुक्ल का जगह -जगह विभिन्न संगठनों एवं बड़ी संख्या में आम जनों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन किया गया।

उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल के चित्रकूट से सतना होकर रीवा पहुंचने पर रीवा जिले की सीमा में चोरहटा में गुरुकुल विद्यालय के समीप चौहान ढाबा के समीप, बायपास तिराहा, दुर्गा माता मंदिर के समीप, चोरहटा बस्ती में, विंध्य प्राइड कॉलोनी गेट पर, चोरहटा थाना के समीप, गोडहर में निर्मल सिटी गेट के समीप, रेलवे फ्लाई ओवर, ट्रांसपोर्ट नगर पडरा, जेपी मोड तथा बीजेपी कार्यालय व वार्ड 5 ढेकहा, पद्मधर कालोनी गेट ढेकहा, इको पार्क के पास सहित विभिन्न मार्ग में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का पुष्प गुच्छ, गज माला और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।


By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *