रायपुर :- श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में परम् पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ‘रावतपुर सरकार’ ने चित्रकूट के श्रृंगार वन स्थित कॉलेज में ध्वजारोहण किया साथ ही रायपुर में श्री रावतपुर लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण रोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया ।
इस मौके पर कार्यालय के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। म.प्र. सहित छ.ग. के सभी संस्थानों में अमृत महोत्सव को लेकर रैली, जनजागरुकता अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वज वितरण के कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह से लगातार जारी थे।
महाराज श्री ने उद्बोधन देते हुए कहा कि जहां भी तिरंगा पहुँचेगा वहां समृद्धि, विकास, विस्तार और एकता की भावना का संचार स्वत: होने लगेगा।
वही ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने सभी स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस साल भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो गये. इस खुशी में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने अपने वीडियो सन्देश में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी स्टाफ और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की.
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ग्रुप के विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल देश भक्ति से ओतप्रोत रहा..