भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के लिए एक और गर्व का क्षण है क्योंकि 20 छात्र छात्राओं का चयन कैंपस सिलेक्शन में हुआ है। एक्स्ट्रा मार्क्स के द्वारा आयोजित केंपस ड्राइव में छह लाख वार्षिक पैकेज के लिए सातवें सेमेस्टर के सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक एंड ईब्रांच के 20 छात्रों का चयन हुआ है।(20 students of Bhilai Institute Technology)
Read more:CHATTISHGARH: एक बेटे ने अपनी माँ को दौडा-दौडा कर पिटा और पत्थर से कुचल कर ली उसकी जांन….
इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ टी रामा रावटी रामा राव ने कहा कि सातवें सेमेस्टर की शुरुआत में छात्रों की इस उपलब्धि बड़े ही खुशी का क्षण है और यह अनुभव उनके भविष्य में काफी मदगार साबित होगा।उन्होंने पूरे प्लेसमेंट टीम को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।(20 students of Bhilai Institute Technology)
Read more:आज राजधानी में 35 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई,शहर की आधी आबादी को होगी असुविधा
बीआईटी रायपुर में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल सभी शाखाओं को समान अवसर प्रदान करता है।हाल ही में जायसवाल निको और अन्य औद्योगिक संस्थाओं के द्वारा केंपस ड्राइवकेंपस ड्राइव में अच्छी संख्या में छात्रों का चयन किया गया। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।