Mp के रीवा रेलवे स्टेशन में लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार एनआई का काम आज से शुरू हो गया है। जिससे नई गाड़ियों के संचालन की तमाम बाधाएं अगस्त माह के बाद से समाप्त हो जाएगी। यानी अब रीवा से नई गाड़ियां चलने की संभावना बलवती हो गई है।(Rewa station train cancel) एनआई कार्य के दौरान नई रेल लाइन, प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन, कोचिंग काम्पलेक्स लाइन एवं साइडिंग जैसे कार्य को पूर्णता प्रदान की जाएगी। जिससे गाड़ियों की शंटिंग, सिग्नल आदि में आसानी होगी। इस दौरान 7 वीकली, 1 डेली ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि शटल को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं 4 ट्रेन यथावत रखी गई हैं।
Read more:भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,दसवीं पास करे आवेदन,बिना परीक्षा होगा चैयन
रीवा स्टेशन आने वाले दिनों में जबलपुर के बाद दूसरा ऐसा स्टेशन होगा, जहां गाड़ियों की प्री-मेंटीनेंस के साथ.साथ कोच मरम्मत के कार्य भी संपन्न कराए जा सकेंगे। जिससे मैहर से लेकर मझिगवां के बीच होने वाली रेल दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने वाले इंजन तथा कोच आदि का सुधार कार्य हो सकेगा। पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीवा रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सेवा व सुविधा से जोड़ने के लिए पहले चरण में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। जो 3 अगस्त से शुरू हो गया है। प्री-एनआई की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। इस तरह रीवा रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के बाद यह दूसरा मौका होगा जब यात्रियों की संख्या बेहद कम रहेगी। प्री-इंटरलॉकिंग का काम 18 दिनों तक लगातार चलेगा जिसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक आदि के विशेषज्ञों की पूरी टीम एक साथ मिलकर काम करेगी।(Rewa station train cancel)
Read more:CG : कल से इन जिलों के सभी स्कूल 2 दिनों के लिए रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
हिनौता रामवन तक ही आयेगी शटल
रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली शटल ट्रेन के स्टाॅपेज में भी बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 11705 व 11706 पूर्व की भांति प्रतिदिन चलेगी, लेकिन जबलपुर से चलने के बाद इसे हिनौता रामवन स्टेशन में ही रोक दिया जाएगा। यहीं से ट्रेन वापस जबलपुर के लिए रवाना होगी। 25 अगस्त तक यह ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन में नहीं आएगी।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
गाड़ी संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 से 21 अगस्त व पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 से 22 अगस्त तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02185/02186 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 से 19 अगस्त, गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 24 अगस्त, गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडर नगर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 3 से 24 अगस्त, गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडर नगर-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 4 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 4 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 5 से 26 अगस्त, गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 2 से 24 अगस्त, गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11753 इतवारी-रीवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 6 से 24, गाड़ी संख्या 11754 रीवा-इतवारी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 5 से 26 अगस्त, गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन 4 से 26 अगस्त गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 3 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 से 25 अगस्त, गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 12 से 26 अगस्त, गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 से 26 अगस्त, गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 13 से 27 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें चलेंगी
पांच ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। इनमें रेवांचल, आनंद विहार, इंटरसिटी सहित अन्य हैं।