रायपुर। बॉर्डर फिल्म के नायक भैरव सिंह राठौर 16 तारीख को रायपुर के कोटा कॉलोनी में विजय दिवस कार्यक्रम में हमारे भी शामिल होंगे। आप यह जानकर अचंभित हो जाएंगे कि बॉर्डर फिल्म के रियल हीरो अपनी सरजमीं पर गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। आपको बता दें कि भैरव सिंह राठौर साल 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के नायक है।युद्ध के वक्त उनकी तैनाती लोंगे वाला पोस्ट पर थी और उन्हें अपने सदस्य साहस का परिचय देते हुए कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।भैरव सिंह युद्ध के वक्त भी कंपनी की 14 वीं बटालियन की तीसरी टुकड़ी में तैनात थे।लोंगे वाला पोस्ट पर डी कंपनी मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में दुश्मन का सामना कर रही थी लोंगे वाला पोस्ट पर 120 जवानों की टुकड़ी ने इस पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था।(Bhairav Singh Rathore arrives)
Read more:सुखविंदर सिंह सुक्खू बनेंगे हिमाचल के नए मुख्यमंत्री,मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे डिप्टी सीएम
1987 में सेना से हुए थे रिटायर
लांस नायक भैरव सिंह ने एलएमजी गन से लगातार 7 घंटे तक फायरिंग की थी और करीब 25 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक को मौत के घाट उतार दिया था।लोंगेवाला के युद्ध में वारिता के लिए साल 1972 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान ने उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया था 1963 में बीएसएफ ज्वाइन करने वाले भैरव सिंह राठौड़ 1987 में सेना से रिटायर हो गए थे।1971 युद्ध पर बनी फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह राठौर का किरदार निभाया है वही उनकी टुकड़ी में के मेजर कुलदीप सिंह का रोल सनी देओल ने किया है।(Bhairav Singh Rathore arrives)