छत्तीसगढ़ के हैंडबाल खिलाड़ी 15 वर्षीय सिरान खान की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुगली नदी में डूबने से मौत हो गई। गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम गई थी। 10वीं का छात्र सिरान इसी टीम में शामिल था। भिलाई के सेक्टर-4 निवासी मृतक के पिता जावेद और चाचा फिरोज शव को लेने के लिए हावड़ा पहुंच चुके हैं। इस मामले में संघ के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है।(Bhilai Handball player died)
Read more:Chaitra Navratri 2023 : कन्या पूजन में करे इस वर्ष कन्याओं की पूजा,मिलेगा लाभ
स्वजनों ने बताया कि 24 मार्च को जिला हैंडबाल संघ के सचिव व हैंडबाल टीम के कोच सैय्यद इमरान अली और टीम मैनेजर हिमांशु साहू के नेतृत्व में टीम रवाना हुई थी। 25 मार्च को कोच और टीम मैनेजर सहित सभी खिलाड़ी हावड़ा पहुंचे। वहां होटल में खाना खाने के बाद सभी एक साथ नहाने के लिए हुगली नदी पहुंचे। इसी दौरान सिरान लापता हो गया।वहां पर आरपीएफ पोस्ट में एक खिलाड़ी के लापता होने की सूचना दी और अगली ट्रेन से सभी को लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गया। अगले दिन खिलाड़ी की लाश हुगली नदी के किनारे मिली। इसकी जानकारी मिलते ही खिलाड़ी के परिवार वाले हावड़ा पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान की है। खिलाड़ी का शव मंगलवार की शाम तक भिलाई लाया जाएगा।(Bhilai Handball player died)