भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ने सीएसवीटीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल का खिताब जीता। अपने पहले मैच में रुंगटा रायपुर को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर और बीआईटी रायपुर के बीच खेला गया ।बीआईटी रायपुर ने 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच एसएसआईपीएमटी रायपुर और बीआईटी रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें बीआईटी ने पेनाल्टी शूटआउट में शंकरा रायपुर को हराकर खिताब जीता।(BIT became football champion)
संस्था के प्राचार्य डॉ आर के मिश्रा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास करते रहने से सफलता जरूर मिलती है और इसके साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू जी को भी दिया।(BIT became football champion)