लोगों की जबरन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपियों में एक महिला के साथ एक न्यूज चैनल का कोआर्डिनेटर और एक कैमरामैन भी शामिल हैं. आरोपियों ने इस तरह की चार घटनाओं को अंजाम दिया है.(blackmailed making obscene videos)
Read more:जाने क्यों भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम को नहीं दिया फॉलो आँन ? बड़ी वजह आई सामने
प्रार्थी के अनुसार 8 दिसंबर को एक लड़की उसका मकान देखने आई। प्रार्थी लड़की को बैठाकर बाथरूम चला गया। जब वह वापस आया तो लड़की बगैर कपड़ों के बैठी थी थी। उसी दौरान दो लड़के घर के अंदर पहुंचे और उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना लिए। पुलिस आने का भय दिखाकर दोनों ने उसे धमकाया और मामले को रफा-दफा करने पैसों की मांग करने लगे।(blackmailed making obscene videos)
Read more:गर्लफ्रेंड को परेशान करता था प्रिंसिपल,सनकी आशिक ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट
डरकर पीड़ित ने सवा लाख रुपये दे भी दिए। लड़कों ने कुछ दिन बाद फिर पैसों की डिमांड करने लगे। इस पर प्राथी ने आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 769/22 धारा 384, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध करवाया.मामले में जांच करने के बाद पुलिस ने खेमचंद और संजय चौहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल पूजा मजूमदार, प्रमोद मजूमदार, तारक विश्वास एवं सुल्तान अंसारी मौलाना को भी गिरफ्तार कर लिया।(blackmailed making obscene videos)
Read more:विज्ञान और प्रौद्योगिकी में समसामयिकी पर बीआईटी रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त घटना के अलावा उन्होंने रायपुर में ही उगाही की चार अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है. इनमें से आरोपी खेमचंद कौशिक एक न्यूज चैनल का को-ऑर्डिनेटर है, वहीं आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू न्यूज चैनल में कैमरा मैन है. प्रकरण में महिला आरोपी इशरत बानों उर्फ खूशबू साहू फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है.