छत्तीसगढ़ में हुई ऐसी घटना जिसको सुनकर आपका दिल दहल जायेगा. कोरबा निवासी 26 साल की तनु कुर्रे अपने भविष्य के सपने संजोने रायपुर आई थी. उसने एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में नौकरी करना शुरू किया. यहां उसकी मुलाकात ओडिशा के बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई. मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई. 3 साल तक दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध रहे, लेकिन अब तनु की लाश ओडिशा के बलांगीर में मिली है. उसका प्रेमी सचिन अग्रवाल फरार है. पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या सचिन ने की है. फिलहाल छत्तीसगढ़ की पुलिस ओडिशा रवाना हो गई है.(Chhattisgarh girl murdered like)

 

 

Read more:महासमुंद : अपनी बारत बैलगाड़ी में लेकर पहुंचा दूल्हा,किसान के वेशभूषा में थे बाराती वायरल हुआ वीडियो

 

 

21 नवंबर से लापता थी तनु: बताया जा रहा है कि 21 नवबंर 2022 को तनु कुर्रे बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे. लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास तलाशी शुरू कर दी. पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है. जिसको सुनकर परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की.(Chhattisgarh girl murdered like)

 

 

Read more:6 दिन से बैठे भूख हड़ताल में बिलासपुर के गांधी पर युवक ने किया बेल्ट से हमला

 

 

परिजनों से कहता रहा, शादी कर जल्द लौटेंगे: परिजनों के मुताबिक प्रेमी सचिन गुमशुदगी के दौरान लगातार उनके संपर्क में रहा. वह तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है. वाट्सएप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेंगे. इसी बीच ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली. जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप में की. जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हो गये.(Chhattisgarh girl murdered like)

 

 

Read more:वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा,एक दिन पहले बोर्ड से हटे राधिका रॉय और प्रणय रॉय

 

 

हत्या के बाद जलाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि बैंक से निकलकर मृतका तनु को युवक सचिन अग्रवाल के साथ जाते हुए देखा गया था. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि मृतका को बलांगीर ले जाकर पहले गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इस मामले की जांच के लिए रायपुर पुलिस की एक टीम मृतका के परिजनों के साथ ओडिशा के बलांगीर के लिए रवाना हुई है. फिलहाल छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस मृतका के दोस्त सचिन अग्रवाल की शिद्दत से तलाश में जुटी है, क्योंकि इस पूरे मामले का खुलासा सचिन की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *