छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महात्मा गांधी की वेशभूषा में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे युवक पर हमला कर दिया गया, जिसकी वजह से जमकर बवाल हो गया। दरअसल, मोहल्लेवासियों के साथ समाजसेवी युवक संजय आयल सिंघानी पिछले 6 दिनों से अपनी चिता बनाकर भूख हड़ताल पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।(youth attacked Gandhi Bilaspur)

youth attacked Gandhi Bilaspur
6 दिन से बैठे भूख हड़ताल में बिलासपुर के गांधी पर युवक ने किया बेल्ट से हमला

 


 

Read more:वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा,एक दिन पहले बोर्ड से हटे राधिका रॉय और प्रणय रॉय

 

youth attacked Gandhi Bilaspur
6 दिन से बैठे भूख हड़ताल में बिलासपुर के गांधी पर युवक ने किया बेल्ट से हमला

 

गुरुवार की सुबह अचानक बाइक सवार युवक आया और उन पर बेल्ट से हमला कर दिया। उसे देखकर मौजूद आरक्षक ने बीच-बचाव किया और युवक को पकड़ लिया। इससे आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने युवक को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। तब युवक को बचाकर हिरासत में लिया गया। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।(youth attacked Gandhi Bilaspur)

 

 

Read more:रायपुर : सुकमा जिले मेें हो रहा मोबाइल सेवाओं का विस्तार

 

 

दरअसल, बिलासपुर नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 63-65 अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित है, जिस जगह पर शराब दुकान है, वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल है और रिहायशी इलाका है। शराब दुकान के कारण चौक में चखना दुकान लगता है और शराब और शरारती तत्वों की भीड़ जुटी रहती है। इसके चलते आए दिन मारपीट, चाकूबाजी के साथ ही छेड़खानी जैसी घटनाएं होती रहती है। वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। लिहाजा, मोहल्लेवाले शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *