छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य के 26 जिलों में में कोरोना संक्रमण का असर दिख रहा है. इसके अलावा अब कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.(Corona infection spreading rapidly)
इसके साथ इस महीने अबतक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 9 हो गया है. साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 156 हो गया है. दरअसल, राज्य में पिछले 24 घंटे में 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे अधिक है. इसके साथ शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें राजनांदगांव , रायपुर और बिलासपुर में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं लगातार कोरोना के केस बढ़ने के चलते राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 हो गई है.(Corona infection spreading rapidly)
Read more:सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी
रायपुर समेत इन 4 जिलों में सबसे ज्यादा मामले
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है. इन जिलों में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. खासकर राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 को पार हो गई है. शनिवार को मिले नए केस के बाद जिले में अब रायपुर 219 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग 147, राजनांदगांव 153, बिलासपुर 140, सरगुजा 99, सूरजपुर 120, धमतरी 96, महासमुंद 86, गरियाबंद 73, कांकेर 86 और कोरिया में 61 सक्रिय मरीज हैं.