दुर्ग-रायपुर NH 53 हाईवे रूट पर बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज के चलते हैवी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। ऐसे वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। दुर्ग से भिलाई होते हुए राजधानी रायपुर जाने वाले NH-53 मार्ग पर पांच मीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है।(Durg Raipur Route diverted)
Read more : छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा करोना संक्रमण 24 घंटों में मिले 450 नए पॉजिटिव केसेस,3 की मौत
इस मार्ग में डबरा पारा चौक से भिलाई-3 की ओर पांच मीटर से अधिक चौड़ाई के वाहनों को अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां चल रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने पांच मीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया है।(Durg Raipur Route diverted)
इन नए रूट से होकर गुजरेंगे हैवी वाहन
पुलिस के मुताबिक दुर्ग से रायपुर की तरफ जाने वाले हैवी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर, छावनी, इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए हथखोज, उम्दा, भिलाई-3 रोड का इस्तेमाल करके राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
Read more:सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी
हर दिन 30-40 हजार भारी वाहनों की होती है आवाजाही
जानकारी के मुताबिक NH-53 से रायपुर से दुर्ग के बीच हर दिन डेढ़ से दो लाख वाहन गुजरते हैं। इसमें 30-40 हजार हैवी वाहनों की संख्या होती है। रात के समय इन वाहनों का दबाव सबसे अधिक होता है।