छत्‍तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 52 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 15 मरीज रायपुर के हैं। वर्तमान में राज्य में 462 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने इलाज की व्यवस्था को देखने और दुरुस्त करने के लिए अस्पतालों में सोमवार को माकड्रिल के निर्देश दिए है। इसके तहत अस्पतालों में मरीजों के इलाज और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं को परखा जाएगा।(Corona patients increasing in Chhattisgarh)


Read more:छत्तीसगढ़ बंद : प्रदर्शनकारियों ने यात्री बस पर फेंके पत्थर,रायपुर के स्कूलों में दी गई छुट्टी,हेल्पलाइन नंबर जारी

 

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अस्पतालाें में आज माकड्रिल

 

आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल में सुबह 11 बजे माकड्रिल होगा। इस दौरान कोरोना मरीजों के आने पर इलाज किस तरह से दिया जाना है। स्वास्थ्य कर्मियों इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जाएगी।(Corona patients increasing in Chhattisgarh)

 

Read more:Breaking news : विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद करने का किया ऐलान

 

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा कि लोग सावधानी बरतें। मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर जांच कराएं। यदि संक्रमित हैं ताे आइसोलेट हों। इससे हम संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *