रायपुर, 27 जुलाई, 2023। सावन का पावन महीना महादेव को समर्पित है इस पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है। सावन के महीने में जलाभिषेक कर भगवान शिव पर धतूरा, बेलपत्र, चावल, चंदन और शहद आदि जरूर चढ़ाना चाहिए। सावन के महीने में की गई पूजा से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं।(Shivmahapuran Katha and Rudrabhishek)श्रावण मास में द्वादश ज्योर्तिलिंग में से किसी एक के दर्शन मात्र से साधक को अश्वमेध यज्ञ के सामान फल की प्राप्ति होती है। इतनी खूबियों के लिए सावन माह में शिव मंदिर सेवा समिति, रायपुर के तत्वाधान में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक शिवमहापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी जगदीश
Read more:बालको ने हरेली के अवसर पर किसानों को दिया एसआरआई विधि का प्रशिक्षण
मतानिया, बरमानंद अग्रवाल और अनेक गणमान्य नागरिकों ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। शिव मंदिर सेवा समिति के प्रमुख पुजारी बद्रीप्रसाद पाठक ने बताया कि मंदिर समिति हर साल सावन में विधिध आयोजन बड़े ही धूमधाम से करती है।(Shivmahapuran Katha and Rudrabhishek)