मुंबई के तिलक नगर स्थित नवीन तिलक नगर रेल व्यू इमारत में आग लगने की खबर है।जिस इमारत में आग लगी है, वह मुंबई के कुर्ला तिलक नगर इलाके में LTT टर्मिनस के सामने की तरफ है। तिलक नगर की इस रिहायशी इमारत में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। आग इतनी भीषण है कि बिल्डिंग के ऊपर केवल धुंए का ही गुबार दिख रहा है। आनन फानन में इस इमारत को खाली कराया गया है।(massive fire broke in building)

 


 

 

Read more:Chhattishgarh : सीआरपीएफ फोर्स की निकली बंपर वैकेंसी,128 पदों पर होगी भर्ती,जाने कैसे करें आवेदन

 

 

 

दमकल की टीमें लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं लेकिन इस बीच कई सारे लोग इमारत में दम घुटने की वजह से अपनी-अपनी खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने लैडर मंगाया और जो लोग खिड़कियों से निकलकर रेक पर खड़े थे उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया। आग के दौरान कई ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं जिनमें लोग जान बचाने के लिए बालकनी पर लगे लोहे के जाल पर लटक कर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में फिलहाल किसी घायल या हताहतों की सूचना नहीं मिली है।(massive fire broke in building)

 

 

 

Read more:Breaking : ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग बच्चे समेत 11 लोगों की मौत

 

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर आग की घटना रिपोर्ट की गई। जब आग की सूचना दी गई तो इसे लेवल 1 का बताया गया था। जिस रिहायशी इमारत में आग लगी है, वह चेंबूर में लोकमान्य तिलक टर्मिनल के पास न्यू तिलक नगर में मौजूद है। दमकल विभाग को कॉलर ने फोन पर बताया कि रेल व्यू एमआईजी सोसाइटी की ग्राउड फ्लोर के साथ 12 मंजिला आवासीय बिल्डिंग की 12 वीं मंजिल पर आग लगी है। बताया जा रहा है कि इमारत की आग फिलहाल नियंत्रण में है। ये आग लेवल 2 की बताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *