बागेश्वर की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है। की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है। बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा जिसके लिए आपको बागेश्वर धाम जाना होगा। बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है। जिसमें महीने भर की टोकन वितरित किए जाते है। उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंच होगा। बागेश्वर धाम में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है। इसके बाद आपको टोकन ले लेना है।(Pandit Dhirendra Krishna Shastri)
कैसे लगाए बागेश्वर धाम में अर्जी
बागेश्वर धाम में टोकन लेने के बाद आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे की किस दिन आपकी अर्जी लगना है। उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी। लेकिन यदि उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते है। इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी।(Pandit Dhirendra Krishna Shastri)
Read more:छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला,अब थर्ड जेंडर को भी मिलेगी पेंशन,हर महीने मिलेंगे 350 रुपए
कैसे पता करें की अर्जी स्वीकार हुई ?
यदि आप अपने घर पर अर्जी लगाकर 04 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकारने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई लेगे। यह बाला जी का सक्षत्त प्रमाण है। यदि आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी अभी स्वीकार नही हुई है। जब आपकी अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम आएं तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर बांध दे। यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर पर ही सुरक्षित जगह पर रख ले।