रायपुर। लाखे नगर चौक के पास दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे युवकों की टोली में पुरानी बस्ती थाने के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने इन लडक़ों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना रात करीब 1 बजे लाखे नगर चौक पर हुई। लाखे नगर इलाके में रहने वाले समाज विशेष के लडक़ों का स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर महादेवघाट जा रहे थे। ये सभी डीजे की धून में मदमस्त होकर डांस कर रहे थे।(Police officers assaulted immersion)

Read more:मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से होगी धान की खरीदी
बताया जा रहा है कि लाखेनगर में दुर्गा प्रतिमा शोभा यात्रा के दौरान डीजे बन्द करने के नाम पर पुरानी बस्ती टीआई,एसआई और हवलदार से मारपीट किया गया। इस मामले आरोपी शंकर नगर निवासी सागर कारडा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 30 से 40 आरोपी है फरार है।पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का विडियो भी सामने आया है शुक्रवार को दिनभर यह वीडियो फुटेज बारीकी से देखने के बाद पुलिस ने 40 आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज किया है।इन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई की। ऐसा बीते 20-22 वर्षों में पहली बार देखा गया है युवकों की भीड़ ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की है। सभी युवक यह भी भूल गए कि ये पुलिस वाले हैं और वर्दी में है। सभी युवक शराब के नशे में थे(Police officers assaulted immersion)