रायपुर, 19 अप्रैल 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

1. रायपुर पश्चिम विधानसभा की बी. एस.यू.पी. कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।


2. पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जायेगा ।

3. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 नये श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे ।

4. विधानसभा क्षेत्र में 04 उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे ।

5. ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा।

6. शशिबाला स्कूल के लिये नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।

7. विधानसभा क्षेत्र में 05 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे।

8. महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाईब्रेरी प्रारंभ की जायेगी।

9. कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा।.

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें