तत्कालीन रीवा जिले के कलेक्टर श्री मनोज पुष्प का स्थानांतरण हुआ, एसपी नवनीत भसीन के बाद अब मनोज पुष्प रीवा से लेंगे बिदा।जारी आदेश के अनुसार वर्तमान रीवा कलेक्टर 2011 बैच के आईएएस अफसर मनोज पुष्प को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उप सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग के रूप में पदस्थापित किया गया।(Rewa Collector Manoj Pushp)