कुछ दिनों से रीवा जिले में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। जिसके बाद अब बुधवार की शाम से बादलों ने आसमान को घेर रखा है ।(Heavy rain and storm)हल्की हवाओं के साथ बारिश का मौसम बना रहा है और अगर इस हफ्ते बारिश हुई तो बारिश से किसानों का बहुत फायदा होसकता है।
Citynewslive.in रिसर्च के अनुसार शुक्रवार से बारिश व आंधी तूफान की भी संभावना है। रविवार को भी रीवा के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं, बारिश के बाद हो सकता है कि लोगों को गर्मी से राहत मिले। रीवा के आसपास जिलों में भी बारिश की आशंका है।(Heavy rain and storm)