जिले के पत्थलगांव थाना इलाके में ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को ठोकर मार दी है। हादसे में महिला ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल है।(scooty riders hit by a truck)
जानकारी के अनुसार घटना पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सामने हुईं है। पालीडीह की रहने वाली भुजिया सीदार नाम की महिला किलकिला से पूजा करके अपने सहेली के साथ वापस लौट रही थी तभी जनपद ऑफिस के सामने जशपुर की ओर जा रही एक ट्रक ने स्कूटी सवार दोनो महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया।(scooty riders hit by a truck)
Read more:बालको ने त्यौहारों पर आय सृजन हेतु 300 महिलाओं को किया प्रशिक्षित
ट्रक की ठोकर से मृतिका भुजिया ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसकी सहेली की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।उसे आनन फानन में सिविल अस्पताल पत्थल गांव में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।(scooty riders hit by a truck)