रायपुर, 12 दिसंबर को श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अध्यक्ष परमपूज्य महाराज श्री , संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय और प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव ने संस्थान के कैलेंडर और डायरी 2023 का सोमवार को विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के द्वारा संचालित एस आर आई टाइम्स जो एक न्यूज़ पोर्टल है उसके मोबाइल एप का विमोचन भी किया गया। इस एप के माध्यम से लोग संस्था से जुड़ी जानकारी और अन्य खबरें भी मोबाइल पर घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।(Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions launched SRI Times)

इस ख़ास अवसर पर प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस. के. सिंह आदि मौजूद रहे। विमोचन का ये कार्यक्रम श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के गोविन्दम निलियम में आयोजित हुआ। यहाँ पर मीडिया के लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने महाराज श्री से उनके भविष्य की योजना पर बात की।(Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions launched SRI Times)
Read more:हार्ट की नसों में जमे कैल्शियम को निकालने अब नहीं करानी पड़ेगी ओपन हार्ट सर्जरी
कार्यक्रम के समापन में महाराज श्री ने अपने विचार साझा किए और सभी को आने वाले नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
[…] […]