जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में हुई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम हीरानंद श्रीवास (25 वर्ष) है, जो पचेड़ा का रहने वाला था। वो अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए वहां से जांजगीर आया हुआ था, लेकिन सुकली के आरा मिल के पास गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया।(Speeding tractor accident bike)
Read more:नए लुक में आई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक,कुल 6 कलर और इतने कीमत में खरीद सकेंगे।
आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार
थाना प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवक मजदूरी करता था।(Speeding tractor accident bike)