“एनएच 30 में मंगलवार तड़के सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को भानपुरी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेकॉज रेफेर कर दिया गया है” आगे पढ़िए…(Traveler bus fell into)
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक ट्रैवलर बस रायपुर से चित्रकोट की ओर जा रही थी। तड़के सुबह करीबन 5:30 बजे फरसागुड़ा के पास वाहन चालक को अचानक झपकी आ गई। जिसकी वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन एनएच 30 में बने एक छोटे पुल को तोड़ते हुए गढ्ढे में गिर गई। इस हादसे में वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई।(Traveler bus fell into)
Read more:जांजगीर-चांपा: सांप काटने से माँ – बेटी की मौत और एक बेटी की हालत गंभीर
बस्तर दशहरा देखने जा रहे थे यात्री
घटना की सूचना मिलते ही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल ही भानपुरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकॉज रेफेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेवलिंग बस में सवार सभी यात्री रायपुर एम्स के कर्मचारी है। यह सभी रायपुर से चित्रकोट देखने और बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए जगदलपुर आ रहे थे।(Traveler bus fell into)
Read more:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शराबबंदी को लेकर आया बड़ा बयान,ऐसे होगी प्रदेशभर में शराबबंदी?
सभी यात्री रायपुर एम्स के कर्मचारी
इस मिनी बस में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें एक की मौके पर ही मौत गई। वहीं, इस हादसे 13 लोग घायल हुए हैं। इनका भनपुरी के सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार करने के बाद मेकॉज रेफेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री रायपुर एम्स के कर्मचारी थे। इस हादसे में वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई।(Traveler bus fell into)