राजधानी रायपुर में बियर से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे पूरी सड़क पर बियर बह गया। साथ ही बियर की बोतलें भी बिखर गई। हादसे के बाद रास्ते में आने-जाने वाले लोगों में बियर लूटने के लिए होड़ मच गया।(truck full of beer overturned)
Read more:MP VIRAL VEDIO : एंबुलेंस ना मिलने पर JCB पर लाया गाया मरीज को,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडीयो…
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक बियर की बोतलों को सिलतरा वेयरहाउस से डूमरतराई शराब दुकान ले जा रही थी। तभी रास्ते में हादसा हो गया। ट्रक में अलग-अलग कंपनियों के बियर भरा हुआ था। घटना की जानकारी के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची।(truck full of beer overturned)