छत्तीसगढ़ की राजधानी में नए स्कीन क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। यहां स्कीन और हेयर से संबंधित इलाज किए जाएंगे। इसका शुभारंभ संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने किया है। इस मौके पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के एमडी डॉ. संदीप दवे और सीनियर डॉक्टर अब्बास नकवी भी मौजूद थे।(Ujjwal Skin Clinic launched by Raipur)

 

Read more:Chattishgarh : राजधानी रायपुर में पलटा बियर भरा ट्रक,लूटने के लिए मची होड़

 

यह क्लिनिक रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में है और इस क्लिनिक को शुरू करने का मकसद यह है कि आज के समय में स्कीन और हेयर संबंधी इलाज के लिए मरीजों को भटकना न पड़े और बेहतर तरीके से उन्हें इलाज मिल सके। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने भी कहा कि न्यू क्लिनिक अब लोगों के लिए शुरू किए गए है। यहां मरीजों का बेहतर तरीके से ट्रीटमेंट हो सकेगा। अनुभवी डॉक्टरों की मदद और सलाह भी मरीजों को मिलेगी।(Ujjwal Skin Clinic launched by Raipur)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *