कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना ग्राम मांगामार की है। मां और दोनों बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची दीपका थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं और जांच में जुट गई है.(woman committed suicide by jumping)
Read more:होटल हयात में कलिंगा विश्वविद्यालय के सहयोग से डिजाइन फेस्टिवल में डिग्री कार्यक्रम का करेगा आयोजन ।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, महिला गिरजा बाई की मानसिक स्थिति 3-4 महीनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (26 वर्ष) रात में अपनी 6 महीने की बेटी सानिया और 2 साल के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ सोई। परिवार के बाकी सदस्य भी सो गए, लेकिन देर रात गिरजा उठी और दोनों बच्चों को लेकर पड़ोसी के कुएं के पास चली गई। पहले उसने अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका और बाद में खुद भी कुएं में छलांग लगा दी.(woman committed suicide by jumping)
सुबह कुएं में मिली तीनों की लाश
सुबह जब परिजनों ने दोनों बच्चोंबच्चों और उनकी मां को नहीं देखा, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। काफी ढूंढने पर तीनों की लाश कुएं में मिली। पति रामगोपाल ने कहा कि उसे पता नहीं चला कि रात में किस वक्त उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर निकली। इधर कुएं में लाश देखकर गांव में हल्ला मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.