प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है।(Prime Minister visit in raipur)विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, नक्सिलियों ने पीएम मोदी के दौरे का बहिष्कार का आह्वान किया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने युनिफॉम सिविल कोड का भी विरोध किया है।(Prime Minister visit in raipur)नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर यह बात कही है।